डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – किरतपुर-मनाली फोरलेन हाईवे पर किरतपुर से चक्कर तक ट्रैफिक को सुचारू से शुरू कर दिया गया है और आगे का कार्य प्रगति पर है। जल्द ही चक्कर से बैहना होते हुए विंद्रवाणी तक भी आवाजाही को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है उम्मीद है कि अगले माह इस मार्ग को भी आवाजाही के लिए शुरू कर दिया जाएगा। वही, इस फोरलेन हाइवे पर बैहना से विंद्रवाणी तक एक टनल का निर्माण किया जा रहा है। इस टनल के शुरू होने से मंडी शहर में ट्रैफिक से बड़ी निजात मिलने की उम्मीद है फोरलेन निर्माण कंपनियों की माने तो टनल के अगले माह तक खुलने की उम्मीद है। टनल के शुरू होने से जहां वाहन चालकों को सुविधा प्रदान होगी तो वहीं दूसरी ओर मंडी शहर में लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी और लोगों का समय भी बचेगा। टनल के शुरू होने से नौलखा से मनाली की दूरी मात्र 132 किलोमीटर होगी।