डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – मंडी जिला के सुंदरनगर बस अड्डा में बस का इंतजार कर रही दो महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इसमें दो-तीन अज्ञात महिलाएं शामिल रही। जिन्होंने भीड़ का फायदा उठा कर महिलाओं के गले से चेन छीनी और भीड़ का फायदा उठा कर मौका से फरार हो गई। पीडि़त महिलाओं ने सुंदरनगर थाना में अपने साथ हुई घटना को लेकर शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार थाना में दी शिकायत में प्रीति ठाकुर पत्नी गोपाल सिंह निवासी कपाही तहसील सुंदरनगर तथा देवकू देवी पत्नी जीत राम निवासी गांव पनोल डाकघर बरसवाण तहसील बल्ह जिला मंडी ने कहा है कि वह सोमवार दोपहर को सुंदरनगर बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान दो-तीन अज्ञात संदिग्ध महिलाओं ने भीड़ का फायदा उठाते हुए उनके गले से सोने की चेन निकाल ली। जब उन्हें इसका आभास हुआ तो उन्होंने चेन और आरोपी महिलाओं को तलाश करने की कोशिश की लेकिन उनका कोई पता न चल पाया है। दोनों पीडि़त महिलाओं ने पुलिस से आरोपियों की धरपकड़ करने कर उनके आभूषण दिलाने की गुहार लगाई है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया थाना में महिलाओं की शिकायत मिली है, पुलिस जांच कर रही है।