डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर : नगर परिषद सुंदरनगर के पुंघ वार्ड में निजी शिक्षण संस्थान एडवांस टेक्नोलॉजी के छात्रों पर अज्ञात कुत्ते ने हमला कर दिया। जिस कारण 9 छात्र बुरी तरह से घायल हुए हैं। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां सभी छात्रों का उपचार जारी है। जिस समय कुत्ते ने छात्रों पर हमला किया तो मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने पर मजबूर हो गए। शिक्षण संस्थान के एमडी गीतानंद ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद शिक्षण संस्थान से छुट्टी होने पर छात्र अपने घर की ओर जा रहे थे शिक्षण संस्थान के बाहर अज्ञात कुत्ते ने 9 छात्रों सहित अन्य कुछ लोगों पर हमला कर दिया। घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की सूचना नगर परिषद सुंदरनगर के अधिकारियों को दी गई है और मामले में उचित कार्रवाई की मांग उठाई गई है। गीतानंद ने नगर परिषद के अधिकारियों से मांग की है कि अज्ञात कुत्ते को जल्द पकड़ा जाए ताकि वह किसी और पर हमला न कर सके।
नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है। अज्ञात कुत्ते को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है इससे पहले भी नगर परिषद की टीम द्वारा अज्ञात कुत्तों की नसबंदी की गई है।