डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – दिल्ली – मंडी सदर विधानसभा विधायक अनिल शर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की और उन्हें केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई दी। विधायक अनिल शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री से हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर केंद्र से अधिक से अधिक मदद के लिए भी आग्रह किया। खास कर लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक और क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के लिए विशेष मदद के लिए भी आग्रह किया ताकि हिमाचल की जनता को घर द्वार पर बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आश्वासन दिया की वो जितना संभव हो सके अपने मंत्रालय से इस दिशा में हिमाचल ही नहीं बल्कि मंडी जिला में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत हैं। इसके साथ ही अनिल शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की और अन्य विकास के कार्यों के लिए भी स्वास्थ्य मंत्री से केंद्र द्वारा प्रायोजित स्कीम के तहत आर्थिक सहायता के लिए आग्रह किया ताकि उनको भी जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाया जा सके।
बता दे कि सदर विधायक अनिल शर्मा के सदर विधानसभा क्षेत्र में मंडी में बहुत से ड्रीम प्रोजेक्ट्स हैं जिनको वें धरातल पर लाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहें हैं। लेकिन बजट के आभाव में वो अभी शुरू नहीं हो पाएं हैं। इन दिनों अनिल शर्मा दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं ताकि की केंद्र सरकार की मदद से वो इन कार्यों को पूरा कर सकें। इस मौके पर उनके साथ अनिल शर्मा के सपुत्र आश्रय शर्मा भी उपस्थित रहे।