Search
Close this search box.

रात के अंधेरे में 9 मील के समीप HRTC की चलती बस पर गिरी बड़ी चट्टान, कई यात्री घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) – चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बीती रात 9 मील के समीप एचआरटीसी की चलती बस पर पहाड़ी से एक बहुत बड़ी चट्टान आकर टकरा गई। गनीमत यह रही कि इस चट्टान का एक कोना बस के अगले हिस्से से टकराया, यदि यह चट्टान पूरी बस पर गिर जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। इस हादसे में बस में सवार 2 से 3 सवारियों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार केलांग डिपो की यह बस मनाली से शिमला जा रही थी। रात करीब साढ़े 11 बजे जब यह बस 9 मील के समीप पहुंची तो उस समय भारी बारिश हो रही थी। 9 मील के समीप पहले ही स्लाइडिंग प्वाइंट है जिस कारण यहां ऐसे हादसे होते रहते हैं। जैसे ही यह बस इस स्लाइडिंग प्वाइंट के पास पहुंची तो पहाड़ी से एक बहुत बड़ी चट्टान नीचे लुढ़कती हुई आई और और उसका एक कोना बस के अगले हिस्से से जा टकराया। हादसे के समय बस में काफी सवारियां मौजूद थी जिसमें से आगे की तरफ बैठे 2 से 3 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद निगम की दूसरी बस के माध्यम से रात को ही शिमला भेज दिया गया है। इस कारण यहां रात को करीब एक घंटे तक हाईवे बाधित रहा लेकिन उसे रात को ही बहाल कर दिया गया था।

 

एक बार फिर उठे केएमसी कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल :

नागचला से लेकर पंडोह तक फोरलेन निर्माण में जुटी केएमसी कंपनी की कार्यप्रणाली के कारण इस प्रकार के हादसे हो रहे हैं। पिछली बरसात के समय पहाड़ी पर खतरे के रूप में जो चट्टानें या मलबा लटका हुआ है उसे हटाने की तरफ समय रहते कोई ध्यान नहीं दिया गया और अब यह सब हादसे का कारण बन रहे हैं। ऐसे में लोगों में कंपनी प्रबंधन की कार्यप्रणाली को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!