Search
Close this search box.

मंडी – 10 गाड़ियों के ईसीएम चोरी का मुख्य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, यूपी से रखता है तालुक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – एक ही रात में जिला की 4 जगहों से 10 गाड़ियों की ईसीएम चोरी कर फरार होने वाले शातिर को मंडी पुलिस ने दिल्ली से दबोच लिया है। आरोपी पिछले 15 सालों से अपने परिवार सहित दिल्ली में फ्लैट लेकर रह रहा है। चोरी की यह घटना 28 जनवरी 2024 की रात की है। चोरी की इस घटना में इसके साथ नेपाली लड़का भी शामिल था। यह दिल्ली में झोपड़पटी में रहता है और किसी अन्य चोरी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। जानकारी के अनुसार 24 जनवरी 2024 की रात को अभिषेक गुप्ता उम्र 40 निवासी बरेली उत्तर प्रदेश व 18 वर्षीय नेपाली लड़का रोहित मनाली से दिल्ली जा रहे थे। उस रात दोनो नें मंडी के भ्योली चौक के पास दो आई-20, दो वर्ना, धनोटू में एक आई-20, सुंदरनगर में तीन आई-20, औट में एक आई-20 व एक वर्ना कार के ईसीएम चारी किए। इस दोनों ने कुल 10 गाड़ियों के ईसीएम चारी किए। घटना के अगले दिन सभी संबधित थानों में चोरी के मामले दर्ज किए गए और आगामी जांच शुरू की गई। जांच में आईटीएमएम कैमरों की मदद से शातिरों की गाड़ी का नंबर व रूट भ्योली में ट्रेस हुआ। लेकिन इसके बावजूद भी इन शातिरों का कोई सुराग नहीं लग पाया। पिछले सप्ताह पुलिस को जब आरोपियों का कुछ सुराग लगा तो पुलिस थाना मंडी से एएसआई विनोद कुमार की अगुवाई में एक टीम दिल्ली रवाना हुई। आज इस टीम के द्वारा मुख्य आरोपी अभिषेक को दबोचकर दिल्ली से मंडी लाया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने में कामयाब हुई है। आरोपी को जल्द न्यायलय मे पेश कर, रिमांड हासिल कर आगामी कार्यवाई अम्ल में लाई जाएगी।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!