डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-पंडोह (विशाल वर्मा) – मलाणा डैम फटने और भारी बारिश के कारण मंडी के पंडोह डैम के जलस्तर में भारी ईजाफा हो गया। ऐसे में डैम प्रबंधन ने हूटर बजाकर और पेट्रोलिंग व्हीकल दौड़ाकर पंडोह बाजार और आसपास के लोगों को अलर्ट किया। एक समय ऐसा आ गया जब पंडोह डैम से सुबह के समय में 1 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिस कारण ही डैम के आगे ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा और खतरे की घंटियां बजने लगी। शाम होते-होते जलस्तर काफी कम हो गया और शाम 6 बजे मात्र 20 हजार क्यूसेक पानी ही इससे छोड़ा जा रहा था। जानकारी देते हुए बी बी एम बी प्रबंधन के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया की बरसात को लेकर प्रबंधन पूरी तरह अलर्ट है हालांकि हमारे डैम प्रबंधन ने जिला प्रशासन के माध्यम से पहले से ही अलर्ट जारी कर रखा है कि डैम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है इसलिए लोग ब्यास नदी के नजदीक न जाएं और उससे दूर ही रहें।