
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – हिमाचल प्रदेश सहित मंडी जिला में लगातार हो रही बारिश के कारण 2 अगस्त को जिला मंडी के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। यह आदेश जिला प्रशासन मंडी ने जारी किए हैं। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि 2 अगस्त को जिला में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते जिला के सभी शिक्षण संस्थान बंद करने का निर्णय लिया गया है उन्होंने सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा की नदी नालों का जलस्तर बढ़ सकता है जिसके चलते नदी वालों से दूर रहे और पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में जिला प्रशासन के नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 1,406
