Search
Close this search box.

हिमाचल : ग्रामीण बोले- इतनी ज्यादा बारिश भी नहीं हुई, लेकिन अचानक ही मच गई तबाही

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के पद्धर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत धमच्याण के रामबन गांव में बीती रात बादल फटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग अभी भी लापता हैं। एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे सिविल हास्पिटल जोगिंद्रनगर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। रामबन गांव के निवासियों ने बताया कि रात को इतनी ज्यादा बारिश भी नहीं हुई लेकिन अचानक से तबाही का जलजला आया और तांडव मचाकर चला गया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने खुले आसमान के नीचे रात गुजारी और डर के कारण घरों में जाने की हिम्मत नहीं हुई। रामबन गांव में हुई बादल फटने की घटना में तीन परिवारों के दो मकान पूरी तरह से ढह गए हैं जिसमें 11 लोग मौजूद थे। दो शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि 8 लोगों की तलाश जारी है।

एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बादल फटने की घटना का पता चलते ही रात को ही डीसी मंडी अपूर्व देवगन राहत एवं बचाव दल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे। रात को ही सारी सड़कें खुलवाकर मौके तक पहुंचने का प्रयास किया गया लेकिन रास्ते पूरी तरह से टूट जाने के कारण मौके पर नहीं पहुंच पाए। सुबह सारी टीमें पैदल चलकर रामबन गांव पहुंची और वहां पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। यह कार्य जारी है और डीसी मंडी अपूर्व देवगन खुद मौके पर सारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। एयरफोर्स की टीम को स्टेंडबाई रखा गया था लेकिन अभी तक किसी प्रकार की जरूरत महसूस नहीं हुई है।

डॉ. मदन कुमार ने बताया कि बीती रात हुई बरसात के कारण मंडी जिला की 134 सड़कें बंद हो गई हैं जिनमें 6 जिला सड़कें जबकि 128 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं। चंडीगढ़-मनाली मेन नेशनल हाईवे को एकतरफा यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। जिला के पधर, बालीचौकी और करसोग के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है जबकि सदर उपमंडल के कुछ स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने लोगों से बरसात के इस मौसम में नदी नालों से दूर रहने की अपील की है।

एक मेडिकल की टीम को भी मौके पर तैनात किया गया है। चिकित्सक ने बताया कि घायल व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से उपचार के लिए जोगिंद्रनगर भेज दिया गया है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!