Search
Close this search box.

प्रकृति को संजोए रखना हम सब की जिम्मेवारी : राकेश जंवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में शुरू किया एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत नगर परिषद के वार्ड नंबर एक सिंहारल में पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक राकेश जंवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत हरेक बूथ पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जायेंगे।। मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश जंवाल ने कहा कि हमारे जीवन में रिश्तों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। वैसे तो सभी रिश्ते बहुत महत्वपूर्ण होते है लेकिन मां का रिश्ता बहुत ही निस्वार्थ होता है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश के लोगो से आह्वान किया था कि एक पेड़ मां के नाम लगाए। प्रधानमंत्री देश की समस्त जनता से आह्वान किया था की प्राकृतिक का सरंक्षण और इसे संजोए रखना हम सब का दायित्व है और उसी दायित्व को निभाते हुए पेड़ लगाए और उन्होंने सभी से आह्वान किया कि इस मुहिम में शामिल होकर एक पेड़ अपने अपने क्षेत्र अवश्य पेड़ लगाए और अपनी मां का और अधिक सम्मान कर सके।हमारा पर्यावरण साफ सुथरा होगा तभी हम सांस ले पाएंगे और जिस हालात में हम सब जी रहे है और हमने पर्यावरण की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नही करेगी। इसलिए अपने आसपास क्षेत्र को साफ सुथरा रखे और चारो और हरियाली बनाने के लिए पौधा रोपण करें।

WATCH VIDEO

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री ओमप्रकाश नायक, पार्षद नरेश वर्मा, कृष्णा, ललिता, अंजू, कल्पना वर्मा, अजय वर्मा, उप प्रधान कागू, हरीश युवा मोर्चा अध्यक्ष, निखिल ठाकुर, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री महेंद्र चंदेल, दिपक सोनी, दिप राम, उतम शर्मा, डिंपल, अभिषेक, अमन, भगवान सेन और पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!