डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – हिमालयन ब्लड डोनर्स का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन से मिला और अपने मांगों को उनके समक्ष रखा। प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि वह प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 76 बार ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर चुके हैं इस बार 77वीं बार वह नलसर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करने जा रहे थे लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी द्वारा उन्हें इसके लिए वाहनों की कमी बताते हुए गाड़ी की सुविधा नहीं भेजी जिस कारण ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित नहीं हो सका। संस्था का कहना है कि यदि वह अपने निजी वाहन में एकत्रित हुए खून को ले जाने का कार्य करते तो यह इलीगल साबित होता है। उन्होंने कहा कि एक बार नहीं बल्कि कई बार उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से गाड़ी का प्रबंध न करने बारे अधिसूचना प्राप्त हुई है।
वहीं, संस्था के सदस्यों का कहना है कि ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान रिफ्रेशमेंट का आयोजन किया जाता है जो ब्लड बैंक की ओर से दी जाती है लेकिन काफी लंबे समय से उन्हें रिफ्रेशमेंट की सुविधा भी नहीं मिल रही है। इन्हे अपनी जेब से यह सभी सुविधाएं डोनर्स को दे पाना मुश्किल है। इसलिए हिमालयन ब्लड डोनर संस्था ने उपायुक्त मंडी से इस संदर्भ में उचित फैसला लेने और ब्लड डोनरों को सुविधा देने की बात कही है।