
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी शहर के सैण मुहल्ले में आज सुबह गैस रिसाव के बाद हुए धमाके में दो लोग झुलस गए। दोनों का जोनल हास्पिटल मंडी में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार डोलमा देवी ने आज सुबह अपने रसोईघर का सिलेंडर बदला। नया सिलेंडर जब लगाया गया तो उसका रेगुलेटर सही ढंग से नहीं लग पाया, जिस कारण गैस का रिसाव होने लग गया। डोलमा देवी सिलेंडर बदलने के बाद रसोईघर का दरवाजा बंद करके बाहर आ गई। जब घर में गैस की स्मैल आने लगी तो उसके बाद डोलमा और उसके बेटे ने रसोईघर के पास जाकर जैसे ही दरवाजा खोला तो जोर का धमाका हुआ। इस धमाके में डोलमा देवी और उनका बेटा संजय कुमार झुलस गए।
डोमला देवी के देवर दामोदर दास ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर सभी मौके पर पहुंचे और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। एम्बुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया। इतने में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थिति पर काबू पा लिया गया था। परिजनों ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर रेगुलेटर के सही ढंग से न लगाने के कारण गैस सिलेंडर से जो रिसाव हुआ, यह धमाका उसी की वजह मानी जा रही है। वहीं, पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि घर को इससे अधिक नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन दो लोग झुलसने के कारण अस्पताल में उपचाराधीन हैं।


Author: Daily Himachal News
About The Author
