डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – रोटरी क्लब छोटी काशी मंडी ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को “वृक्षा रोपण” कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का विषय एक पेड़ शहीद के नाम रहा। इस अवसर पर रोटरी क्लब छोटी काशी के सदस्यों ने वन विभाग के सदस्यों के साथ मिल कर 50 से अधिक पौधों का रोपण किया जिनमे कई औषधीय पौधे भी शामिल थे। ये पौधारोपण मंडी के नज़दीक दो क्षेत्रों में किया गया जिस में पहले नसलोह गांव के समीप व दूसरा तक्षिला स्कूल के परिसर में किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की अध्यक्ष अनुपमा सिंह ने कहा के रोटरी क्लब छोटी काशी मंडी के सदस्यों ने वृक्षारोपण में बढ़ चढ़ भाग लिया। जिस के लिए वो सभी का आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने कहा के पेड़ हमारे जीवन के अमूल्य धरोहर है और इन्हें बचा कर रखना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है। क्लब के पूर्व अध्यक्ष मुनीश सूद ने कहा की आज का वृक्षारोपण कार्यक्रम देश की आज़ादी के लिए शहादत देने वाले वीर जवानों के लिये समर्पित रहा और क्लब के सभी सदस्यों ने छुट्टी के इस दिन को शहीदों के नाम पर वृक्ष लगा कर समर्पित किया।
इस अवसर पर क्लब सचिव रमींद्र कौर, अखिलेश भारती, किरण बीर सिंह, सुमन शर्मा, सीमा शर्मा, सुरेश गुप्ता, सुमन गुप्ता, प्रबोध आनंद, मल्लिका नामधारी, सीमा शर्मा, अनुराधा सूद, रेणु गुलाटी, हेमलता, शुभम् गुप्ता, यशिका कपूर, निवेदिता आनंद आदि सदस्य मौजूद थे।