डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुंदरनगर में उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर जवाहर पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी सुंदरनगर गिरीश समरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा पुलिस जवानों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस अवसर पर पुलिस, पूर्व सैनिकों, स्कूली विद्यार्थियों तथा एनसीसी और एनएसएस के छात्रों की विभिन्न 14 टुकड़ियों ने परेड़ में भाग लिया। परेड़ का संचालन परेड़ कमांडर एएसआई कपिल ठाकुर और पुलिस प्लाटून की अगुवाई हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, पूर्व सैनिक प्लाटून की अगुवाई रिटायर्ड सूबेदार मेजर श्याम सिंह जसवाल ने की। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और भारत की स्वतंत्रता के इतिहास पर प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए नशा मुक्त सुंदरनगर शपथ हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर कर नशा निवारण और उसके रोकथाम के लिए प्रयासरत रहने की शपथ ग्रहण की। नशे की रोकथाम की इस मुहिम में अन्य व्यक्तियों ने भी हस्ताक्षर कर नशा मुक्त सुंदरनगर बनाने की शपथ ली।
इस अवसर पर सुंदरनगर प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों व देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया। सुंदरनगर के विशेष व्यक्तियों, संस्थाओं, समितियों को भी सम्मानित किया गया. जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों, सराहनीय कार्यों, कल्याणकारी सेवाओं से देश विदेश में प्रदेश और उपमंडल सुंदरनगर का नाम रोशन किया है। साथ ही कार्यक्रम में परेड में भाग ले रहे पुलिस जवानों, पूर्व सैनिकों और विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज सेवक शेर सिंह को भी सम्मानित किया गया। शेर सिंह ने आज के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन के लिए 5 हजार रुपए भी भेंट किए।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश एजुकेशन रेगुलेटरी कमिशन शिमला के सदस्य ललित कुमार, तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा, डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण, बीडीओ सुंदरनगर विवेक चौहान, ईओ नगर परिषद सुंदरनगर हितेश, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।