
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – रामपुर – हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल के तकलेच पंचायत के अंतर्गत डमराली में बादल फटने की घटना पेश आई है। इसको लेकर देर रात उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी नोगली पहुंचे। यहां पर उपायुक्त ने डमराली में फटे बादल से नाले में बढ़े पानी की स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि इस घटना से अभी तक जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। सुबह मौके का निरीक्षण किया जाएगा। जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
डमराली और तकलेच क्षेत्र में देर शाम को भारी बारिश हुई। जिस कारण तकलेच के ऊपर वाले हिस्से डमराली में बादल फटने से पानी का भारी सैलाब साथ लगते नाले में आ गया। जिस वक्त यह सैलाब आया तकलेच वासियों ने इस नाले की गड़गड़ाहट साफ सुनी। लोग घरों से बाहर निकल गए। इसी वजह से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। डमराली स्थित मोबाइल टावर भी बंद हो गया। इस कारण यहां की 6 पंचायत का मोबाइल सिग्नल प्रभावित हो चुका है।

एसडीएम निशांत तोमर ने बताया की मौके पर टीम नहीं पहुंच पाई है क्योंकि एक जगह से सड़क टूट गई है। लेकिन स्थानीय पंचायत प्रधान से फोन पर बात हुई उन्होंने किसी भी प्रकार से जान माल के नुकसान की सूचना को लेकर इंकार किया है। ऐसे में जल्द घटनास्थल पर पहुंच जाएगा।

Author: Daily Himachal News
About The Author
