डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में प्रदेश की राजधानी शिमला के जुब्बल क्षेत्र में एक कार नदी में गिर गई जिस कारण पति पत्नी की मौत हो गई जबकि डेढ़ वर्षीय बच्ची लापता हो गई है, पुलिस ने पति-पत्नी के शव बरामद कर लिए हैं जबकि बच्ची अभी तक लापता बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पति-पत्नी अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ स्विफ्ट कार नंबर एचपी 10-9397 पर सवार होकर किसी काम के सिलसिले से जा रहे थे इस दौरान जब कार जुब्बल क्षेत्र के अंटी भालू क्यारी घेली प्रोजेक्ट सड़क पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई जिस कारण पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि डेढ़ वर्षीय बच्ची लापता हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और कार सवार लोगों की तलाश शुरू की तो पति-पत्नी के शव बरामद कर लिए गए जबकि बच्ची अभी तक लापता है। देर शाम अंधेरा होने के कारण नदी में सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।