Search
Close this search box.

सुंदरनगर में विधायक राकेश जंवाल ने वितरित किए 13.50 लाख के दैनिक जीवन सहायक उपकरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा/स्वछता पखवाड़े के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर महात्मा समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र सुंदरनगर व प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र (ALIMCO) के संयुक्त प्रयास द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वयोश्री दिवस के अवसर पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के उपक्रम द्वारा दिव्यांग जनों को “दैनिक जीवन सहायक उपकरण वितरण शिविर” का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक राकेश जंवाल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में लगभग 200 लाभार्थियों को 13.50 लाख रुपये के दैनिक जीवन सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिनका उद्देश्य वृद्धजनों और दिव्यांगजनों के जीवन को अधिक सुगम और स्वतंत्र बनाना है। उन्होंने कहा की अन्तोदय की भावना के साथ केंद्र की मोदी सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति के उत्थान एवं विकास का लक्ष्य रखकर गरीबी के खिलाफ लड़ाई में समाज के कमजोर और गरीब वर्ग के उत्थान के लिए मोदी सरकार द्वारा अनेक कार्य किये गए हैं। दस वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने गरीब-कल्याण के अपने अडिग लक्ष्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के दर्शन और अंत्योदय की विचारधारा को साकार कर के दिखाया है। सबका साथ और सबका विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। नरेंद्र मोदी सरकार का सीधा मत  है कि अंत्योदय योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ गरीब, वंचित, शोषित को मिल रहा हैं।

विधायक राकेश जंवाल ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व व क्रन्तिकारी कदम उठाते हुए जहां एम्स जैसे स्वास्थ्य सस्थानों की संख्या में बढ़ोतरी की। वहीं विभिन्न योजनाएं चला कर समाज के लोगों को भी लाभान्वित किया है। मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत जहाँ मरीजो को 5 लाख तक का इलाज मिलता था, वहीं अब तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से ऊपर सभी बजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ भी मिलेगा जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!