Search
Close this search box.

MANDI NEWS – कृतज्ञ मंडी वासियों ने गांधी जी और शास्त्री जी को अर्पित की श्रद्धांजलि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मंडी जिले में अनेक स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों की इस कड़ी में ज़िला प्रशासन ने मंडीवासियों संग बुधवार को प्रातः मंडी शहर में प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी गांधी चौक से शुरू होकर मोती बाज़ार, समखेतर, बालकरूपी मन्दिर व भगवाहन मोहल्ला व सेरी बाजार होते हुए वापिस गांधी चौक पर सम्पन्न हुई। यहां एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, नगर निगम महापौर विरेन्द्र भट्ट, पार्षदगण, उपायुक्त अपूर्व देवगन, अतिरिक्त ज़िला दण्डाधिकारी डॉ. मदन कुमार, कार्यकारी उपमण्डलाधिकारी सदर असीम सूद समेत अन्य लोगों ने पूज्य बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य स्मृति को भी नमन किया। इस अवसर पर गांधी भवन में प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। इस संगीतमय प्रार्थना से वातावरण भक्तिमय हो गया। कलाकारों की ओर से गांधी जी के प्रिय भजन प्रस्तुत किए गए। उपायुक्त ने मंडीवासियों व समस्त लोगों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं दीं और गांधी जी के दिखाए सत्य, अहिंसा, शुचिता, स्वच्छता व शांति के मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष योगेश पटयाल, पार्षद राजेन्द्र मोहन, अलकनन्दा हांडा व अन्य नगर निगम पार्षद, पूर्व पार्षद आकाश शर्मा, गांधी भवन मैनेजमैंट कमेटी की चेयरपर्सन कृष्णा टंडन, राजकीय वल्लभ काॅलेज के एनएसएस छात्र, अधिकारियों, कर्मचारियों , सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों व शहरवासियों ने कार्यक्रम व प्रभात फेरी में भाग लिया।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!