Mandi News – रोमांचक मुकाबले में बार एसोसिएशन मंडी ने सुंदरनगर को 8 विकेट से दी मात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर – अधिवक्ताओं की बार एसोसिएशन सुंदरनगर और जिला बार एसोसिएशन मंडी के मध्य रविवार को स्थानीय कॉलेज ग्राउंड में टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में जिला बार एसोसिएशन मंडी ने 8 विकट से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। मैच में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला बार एसोसिएशन मंडी के अध्यक्ष दिनेश सकलानी, मैच कमेटी अध्यक्ष राजेश तिवारी और बार एसोसिएशन सुंदरनगर के अध्यक्ष विक्रांत ठाकुर मौजूद रहे। इसमें सभी अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी से सम्मानित किया। अध्यक्ष दिनेश सकलानी ने बार एसोसिएशन सुंदरनगर को दिसंबर माह में क्रिकेट मैच के लिए आमंत्रित भी किया है। मैन ऑफ द मैच जिला बार एसोसिएशन मंडी के अधिवक्ता डीके ठाकुर और 107 रनों की शतकीय पारी एवं दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच लवली ठाकुर को चुना गया। दोनों खिलाड़ियों को ईनाम में मोमेंटो और धनराशि दी गई। मैच में बार एसोसिएशन सुंदरनगर के कप्तान कमलेश डोगरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। सुंदरनगर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर कुल 219 बनाकर एक विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें लवली ठाकुर ने नॉट आउट 107 और किर्ती ठाकुर ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस विशाल स्कोर के जबाब में बार एसोसिएशन मंडी के खिलाड़ी डीके ठाकुर के 93 और मनवीर की 50 रनों की बेहतरीन बल्लेबाजी से दो विकेट के नुकसान पर अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। दोनों टीमों को वशिष्ठ अतिथियों ने शानदार खेल का शानदार प्रदर्शन दिखाने के लिए शुभकामनाएं दी। मैच में अंपयार के तौर पर सोनू ठाकुर और मेहर सिंह मौजूद रहे।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन मंडी के उपप्रधान देशमित्र व बार एसोसिएशन सुंदरनगर के उपप्रधान जितेंद्र शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र ठाकुर, रमेश कुमार, चमन लाल अवस्थी, महेश्वर सिंह सेन, अतुल चंदेल,रवि शर्मा, दीपक कौशल, जीआर ठाकुर, अंशुल शर्मा, हर्ष सूद सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!