डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – कांग्रेस पार्टी के नेता एनके पंड़ित ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू सरकार का दो साल का जश्न बिलासपुर के लुहणू मैदान में होगा। पड़ोसी जिला होने के नाते मंडी से बिलासपुर के लिए हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता लुहणू मैदान में शिरकत करेंगे। पंडित ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पूछा है कि क्या वो भूल गए है जब इन्वेस्टर मीट के नाम से एक फ़िल्मी अभिनेत्री को धर्मशाला में बुलाकर करोड़ों रुपए फिजूल में खर्च किए। यही नहीं वे भी बीजेपी सरकार में ऐसे ही जश्न मनाते थे। उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू के मंडी दौरे को सफल बताया। बीजेपी के नेताओं की आए दिन मीडिया में अनाप शनाप बयानबाजी को झूठा करार दिया। एनके पंड़ित ने कहा कि बीजेपी बिन सत्ता के ऐसे तड़फ रही है कि जैसे बिना पानी के मछली तड़फती है उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को अब विपक्ष में बैठने कि आदत डाल लेनी चाहिए।