डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित जश्न को लेकर भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने इसे प्रदेश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ और चुनावी वादों पर खरा न उतरने का उत्सव करार दिया। राकेश जम्बाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू, उनके मंत्री और विधायक प्रदेश के खजाने को अली बाबा के चालीस चोरों की तरह लूटने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश को कर्ज के तले दबाने, झूठे वादों और ठगी के लिए यह सरकार जनता की दोषी है। हिमाचल का खजाना सीपीएस और अन्य फिजूलखर्ची पर लुटाया जा रहा है, जबकि आम जनता के लिए कोई राहत नहीं है। मुख्यमंत्री सुक्खू का नाम प्रदेश में ‘नौटंकी मास्टर’ और देश-विदेश में एक विफल प्रशासक के रूप में चर्चित है। जंवाल ने कहा, कि कांग्रेस के पास पहले राहुल गांधी जैसा ‘पप्पू’ था जो भाजपा का प्रचार करने के लिए काफी था। अब हिमाचल में दूसरा ‘पप्पू’ मुख्यमंत्री के रूप में मिल गया है, जो झूठे दावों से जनता को गुमराह कर रहा है। उन्होंने बिलासपुर में 11 दिसंबर को आयोजित किए जा रहे जश्न पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह जश्न असल में झूठी गारंटियों, मित्रवाद और जनता के साथ धोखे का उत्सव है।