डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर – सोमवार दोपहर बाद किरतपुर-नेरचौक फोरलेन मार्ग पर औहर के समीप दो गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कुछ लोग घायल हो गए. इसी दौरान रास्ते से नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला गुजर रहा था. इस दौरान जयराम ठाकुर ने काफिला रुकवा अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए अपने पूरे स्टाफ के साथ घायलों की मदद की. जयराम ठाकुर सभी घायलों को अस्पताल के लिए रवाना करके ही अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। जयराम ठाकुर द्वारा घायलों की मदद करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है। जो अब लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जयराम ठाकुर अपने पूरे स्टाफ के साथ घायलों को अस्पताल की ओर भेजने में मदद कर रहे हैं।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 409