डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : युवा कांग्रेस जिला मंडी के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए नाचन विधानसभा क्षेत्र मुकुल देव शर्मा का वीरवार को पैतृक गांव कटेरु में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मुकुल देव शर्मा का स्वागत ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि जिला युवा कांग्रेस कमेटी के हुए चुनाव में मुकुल देव शर्मा ने 6,234 मत हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया। जिसके कारण उन्हें जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद से नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लिए खुशी की खबर है कि यहां का युवा जिला युवा कांग्रेस में महत्वपूर्ण पद पर निर्वाचित हुआ है। इस मौके पर मुकुल देव शर्मा को सम्मानित भी किया गया। अपने संबोधन में मुकुल देव शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने अपनी जीत के लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वह जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष निखिल ठाकुर व निर्वाचित अन्य पदाधिकारियों के साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए एकजुटता से कार्य करेंगे।
इस मौके पर नाचन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष भगत राम, मनोज कुमार, यादविंद्र कुमार, धर्मानंद, प्रेमलता, गुरबक्श राम, बालक राम, मोहन लाल व गुर भगत राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।