Kullu News – सम्मान एंड सलाम क्रिकेट प्रतियोगिता : बाशिंग ग्राउंड कुल्लू में प्रतियोगिता शुरू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : कुल्लू – हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता के होने वाले मैचो का कुल्लू जिला में भी आगाज हो गया है। बुधवार को पहले दिन दो टीमों के बीच मैच खेले गए। तीन महीनों तक चलने वाली इस क्रिकेट लीग को जीतने वाली टीम को इनाम के रूप में 21 लाख की राशि प्रदान की जाएगी जबकि उपविजेता टीम को 11 लाख, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5 लाख और मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले को भी 5 लाख की राशि इनाम में दी जाएगी। इस क्रिकेट लीग का आयोजन सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन द्वारा करवाया जा रहा है। हर एक टीम को लीग के तहत 3 मैच खेलने का मौका दिया जाएगा। सभी मैच जिला स्तर पर चिन्हित किए गए मैदान में होंगे जबकि जिला स्तर से चयनित टीमों के सभी मैच एचपीसीए के धर्मशाला स्थित स्टेडियम में ही करवाए जाएंगे। पूरी लीग के दौरान 24 खिलाड़ियों का चयन भी किया जाएगा जिन्हें दिल्ली और गुडगांव में विशेष कोचिंग दिलवाई जाएगी।

सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रसाशक अमित ठाकुर ने बताया की शहीदों के परिवारों के लिए फंड एकत्रित किया जाएगा। सारी एकत्रित राशि का 10 प्रतिशत शहीदों के नाम पर कार्य करने या फिर उनके परिवारों के उत्थान पर खर्च किया जाएगा। इसके अलावा जो भी धनराशि एकत्रित होगी उसमें से सीएम रिलीफ फंड को 10 लाख, पुलिस वेलफेयर डोनेशन में 10 लाख, एचपीसीए को 5 लाख और एनसीसी को 5 लाख रूपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था शहीदों के परिवारों के उत्थान के लिए काम करती है। अभी तक इस तरह के 7 कार्यक्रम आयोजित करके 171 शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जा चुका है।

सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन के संयोजक ललित कुमार ने बताया कि हर जिले से 24 टीमें इसमें भाग लेंगी और इनकी एंट्री फीस 21 हजार रुपए रखी गई है। कुल्लू से अभी तक 16 टीमों ने इसमें भाग लिया है। अभी जो कोई अन्य टीम इसमें भाग लेना चाहती है वो आपमें आवेदन दे सकते है।

स्काई वॉल्कर पार्वती वैली के कप्तान संजीव कुमार ने कहा की कुल्लू में पहली बार इस तरीके के मैच हो रहे है। उन्होंने कहा की शहीद परिवारों के लिए संस्था कार्य करती है सभी को भी इसके लिए आगे आना चाहिए।

जेसीसी पनंगा के कप्तान बिशन दत्त ने कहा की सम्मान एंड सलाम फाउंडेशन द्वारा जो प्रतियोगिता करवाई जा रही है।  वह सराहनीय पहल है। शहीदों के परिवारों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!