
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – थुनाग : एसडीएम थुनाग लक्ष्मण कनेट ने बताया कि 30 मार्च रविवार को चैत्र प्रथम नवरात्रि से शिकारी माता मंदिर के कपाट पूर्ण रूप से श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे, ताकि सभी भक्तजन शिकारी माता का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। एसडीएम ने कहा कि जो भी श्रद्धालु माता शिकारी परिसर में लंगर या भंडारा लगाना चाहते हैं, उन्हें माता शिकारी मंदिर कमेटी एवं एसडीएम कार्यालय से अनुमति लेनी होगी। इसके लिए दूरभाष नंबर 01907- 257666 में संपर्क कर अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कार्यालय के ईमेल आईडी sdmmanjnl@gmail.com पर भंडारा या लंगर लगाने के लिए आवेदन पत्र भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति या श्रद्धालु बिना अनुमति के लंगर या भंडारा लगाते हुए पकड़ा गया तो माता शिकारी कमेटी द्वारा उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Author: Daily Himachal News
About The Author
