
हमीरपुर : पति की मौत की तेरहवीं के एक दिन बाद पत्नी ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि पति की मौत से सदमे में चल रही 24 वार्षिय पत्नी ने यह खौफनाक कदम उठाया है। मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के अंतर्गत चंबोह गांव का है. यहां महिला ने जहरीला पदार्थ निगल कर मौत हो गले लगा लिया।
जानकारी के अनुसार बबीता पत्नी करन ठाकुर ग्राम व डाकघर चमबोह तह भोरंज उम्र 24 साल ने मंगलवार सुबह किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जब परिजनों को इस बात का पता चला तो महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
बताते चलें कि अभी 14 दिन पूर्व ही हार्ट अटैक पड़ने से महिला के पति करन ठाकुर की मौत हो गई थी। और अब महिला ने भी जहरीला पदार्थ निगल कर जान दे दी है। महिला की मौत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।
उधर, भोरंज थाना प्रभारी सुरम सिंह ने महिला की मौत की पुष्टि की है पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 699
