
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – नेशनल हेराल्ड अखबार को 2 करोड़ 80 लाख का विज्ञापन देने पर भाजपा ने प्रदेश की सुक्खू सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। भाजपा का आरोप है कि एक ओर सुक्खू सरकार आर्थिक तंगी का रोना रो रही है। दूसरी ओर सोनिया और राहुल गांधी की अखबार नेशनल हेराल्ड को करोड़ों के विज्ञान बांट रही है। विज्ञापन के माध्यम से गांधी परिवार को आर्थिक लाभ पहुंचाने के आरोपों के बीच शुक्रवार को मंडी में भाजुयमो के बैनर तले भाजपा ने सुक्खू सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। मंडी के सेरी चानणी में एकत्रित होकर भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सुक्खू सरकार और गांधी परिवार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार की हमेशा से दोस्ती रही है और सुक्खू सरकार इसी दोस्ती को निभा रही है। आज सुक्खू सरकार के पास पूर्व की जयराम सरकार में शुरू हुई हिमकेयर योजना के लाभर्थियों के लिए पैसा नहीं है, जबकि विज्ञापन के माध्यम से हिमाचल की गरीब जनता का यही पैसा गांधी परिवार पर लुटाया जा रहा है।
वहीं, इस मौके पर भाजयुमों प्रदेश उपाध्यक्ष भुवनेश ठाकुर ने बताया कि सुक्खू सरकार ने नेशनल हेराल्ड अखबार को अभी तक 2 करोड़ 80 लाख का विज्ञापन दिया है, जबकि एक भी कॉपी इस अखबार की हिमाचल में नहीं पहुंचती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की सुक्ख सरकार विज्ञापन के माध्यम से सीधे तौर पर गांधी परिवार को आर्थिक लाभ पहुंचा रही है, प्रदेश सरकार के इस कारनामे से बहुत बड़े भ्रष्टाचार की बू आ रही है।


Author: Daily Himachal News
