
डेली हिमाचल न्यूज़- सुंदरनगर : प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी दसवीं के परीक्षा परिणामों में सुंदरनगर के पैराडाइज पब्लिक स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत से सफलता का एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। इसमें स्कूल की अवंशिका ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, पलक राव ने 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और आदित्य ने 91.5 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया है। अंग्रेजी विषय में पलक ने 98 प्रतिशत, गणित विषय में अवंशिका ने 95 प्रतिशत, हिंदी में पलक ने 97 प्रतिशत, सामाजिक विज्ञान में अवंशिका और आदित्य ने 96 प्रतिशत, साइंस में अवंशिका और आदित्य ने 94 प्रतिशत, संस्कृत में अवंशिका, पलक ने 94 प्रतिशत, कंप्यूटर साइंस में आदित्य, पलक, हर्ष 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल का गौरव बढ़ाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद, अध्यक्ष जयसिंह, शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस उपलब्धि पर छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Author: Daily Himachal News
