
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – मंडी जिला के तुंगल क्षेत्र के रहने वाले और थर्ड बटालियन पंडोह में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात प्रिंस जम्वाल ने अपने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रिंस का चयन प्रतिष्ठित नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) में किया गया है, जहां वे आगामी पांच वर्षों तक सेवाएं देंगे। NSG में चयन के लिए प्रिंस ने तीन माह का कठिन और चुनौतीपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन के दम पर न केवल प्रशिक्षण पूरा किया, बल्कि उसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल बेस्ट कमांडो का खिताब भी अपने नाम किया।
प्रिंस जम्वाल की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्थानीय लोग इसे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत मान रहे हैं। NSG जैसी विशेष बल में सेवा देना हर जवान का सपना होता है, जिसे प्रिंस ने अपनी मेहनत और समर्पण से पूरा किया है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
