
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी/सुंदरनगर : जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की डैहर उपतहसील के ग्राम पंचायत बरोटी के सोहर गांव की बेटी मीनाक्षी ठाकुर ने ज्यूडिशियल सर्विसेज परीक्षा पास कर सिविल जज बनने का गौरव प्राप्त किया है। इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।मीनाक्षी ठाकुर राकेश ठाकुर की पुत्री हैं। उन्होंने कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ इस मुकाम को हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर गांव, पंचायत और उपमंडल में बधाइयों का तांता लगा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि मीनाक्षी की मेहनत आज समूचे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि मीनाक्षी शुरू से ही पढ़ाई में होनहार रही हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूल से प्राप्त की और आगे की उच्च शिक्षा नामी शिक्षण संस्थानों से हासिल की। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने लक्ष्य तय कर लिया था कि उन्हें न्यायपालिका में जाकर लोगों को न्याय दिलाने का काम करना है।गांववासियों और परिचितों का कहना है कि यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। अब गांव की बेटियां भी मीनाक्षी से प्रेरणा लेकर बड़े मुकाम हासिल करने का सपना देखेंगी।


Author: Daily Himachal News
About The Author
