4 दिसंबर को होगा “प्रचंड” विरोध प्रदर्शन, सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश होगा एकजुट : राकेश जंवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : 4 दिसंबर को धर्मशाला में भाजपा का विरोध प्रदर्शन प्रदेश सरकार की चूले हिला देगा अब यह मात्र भाजपा का विरोध प्रदर्शन न हो कर जनता का आंदोलन बन चुका है। हिमाचल की जनता इस निकम्मी, अहंकारी और विकास-विरोधी कांग्रेस सरकार को करारा जवाब देने के लिए तैयार खड़ी है। हर जिले, हर क्षेत्र में लोगों में गुस्सा है कि चुनाव से पहले बड़े–बड़े वादे करने वाली सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही जनता की उम्मीदों पर ताला लगा दिया। अब जनता ने भी तय कर लिया है कि 4 दिसंबर को अपनी गूंज से इस सरकार की नींव हिला देगी। यह बात प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एव विधायक राकेश जंवाल ने सुंदरनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

इस दौरान राकेश जंवाल ने नगर परिषद वार्ड नंबर 8 अंबेडकर नगर स्लैप कलवर्ट का व रोपा स्लैब कलवर्ट व सड़क का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर राकेश जंवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही हिमाचल का विकास पूरी तरह ठप हो गया है। मुख्यमंत्री और उनके चंद करीबी लोग व मित्र मंडली और जश्न पर करोड़ों खर्च कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इनके पास कुछ नहीं बचता बस केंद्र सरकार पर रोना, दोष मढ़ना और भ्रम फैलाना इनके काम रह गए हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार ने सबसे पहला काम किया पूरे प्रदेश में तालाबंदी। 1500 से अधिक संस्थान बंद कर जनता की सुविधाएं छीनी, रोजगार के रास्ते रोके और विकास कार्यों को जड़ से रोक दिया। यह सरकार वादों की नहीं, बंदिशों और बदले की राजनीति की सरकार बनकर रह गई है।

राकेश जंवाल ने मंडी जिला के साथ हो रहे भेदभाव पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बदला-बदली की राजनीति में मंडी के संस्थानों को निशाना बनाया। सरदार पटेल विश्वविद्यालय को कमजोर करना, स्वास्थ्य सुविधाओं में कटौती, और विकास कार्यों के लिए विधायक निधि बंद करना यह सब कांग्रेस की जनता विरोधी मानसिकता का स्पष्ट उदाहरण है। हिमाचल की जनता सब देख रही है और अब जनमानस का गुस्सा उफान पर है। कांग्रेस सरकार का अहंकार और जनविरोधी रवैया प्रदेश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। हर घर में यह सवाल गूंज रहा है कि तीन साल में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को दिया क्या सिवाय बंदिशों, झूठ और दिखावे के? उन्होंने सुंदरनगर सहित पूरे प्रदेश की जनता से अपील की कि 4 दिसंबर को होने वाले प्रचंड विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में शामिल हों। यह केवल विरोध नहीं, बल्कि कांग्रेस सरकार की नींव हिलाने का संकल्प है। जनता के आक्रोश की गर्जना इस सरकार को जनादेश का महत्व याद दिलाएगी।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!