BIG BREAKING – चलती HRTC बस पर गिरा विशाल पेड़, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हा*दसा, 40 यात्री सुरक्षित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : जिला मंडी के सराची-मंडी मार्ग पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। एचआरटीसी की बस (नं. HP65 6125) सराची से मंडी की ओर जा रही थी। सुबह करीब सवा नौ बजे जैसे ही बस चैड़ा खड्ड के समीप पहुंची, अचानक पहाड़ से एक विशाल क्याल प्रजाति का पेड़ धड़ाम से सीधे बस के ऊपर आ गिरा। पेड़ की लंबाई इतनी ज्यादा थी कि वह आगे के शीशे को तोड़ते हुए बस के बीचों-बीच तक जा पहुंचा। इसके बावजूद बस में सवार एक भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई, सभी लोग बाल-बाल बच गए।

घटना के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे। अचानक हुए हादसे से बस में सवार लोग दहशत में आ गए, लेकिन चालक चुनी लाल ठाकुर ने पूरी सूझबूझ और शांत दिमाग से स्थिति को संभाला। उन्होंने तुरंत बस को नियंत्रित कर लिया, जिससे अनियंत्रण या पलटने जैसी स्थिति नहीं बनी और एक बड़ा हादसा टल गया। चालक की ओर का फ्रंट शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जबकि बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

चालक चुनी लाल ने बताया कि वह धीरे-धीरे बस को चैड़ा खड्ड की ओर ले जा रहे थे, तभी अचानक पहाड़ से एक बड़ा क्याल का पेड़ आ गिरा और सीधे बस के अगले हिस्से पर जा लगा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ शीशा तोड़कर बस के अंदर तक पहुंच गया। हादसे में फ्रंट सीट पर बैठे एक युवक को हल्की चोटें आईं, जबकि अन्य सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।

यात्रियों ने भी कहा कि यदि बस की रफ्तार तेज होती या चालक समय रहते नियंत्रण न कर पाता, तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था। पेड़ गिरने से कुछ समय तक मार्ग भी बाधित रहा। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पेड़ को हटाने में मदद की, जिसके बाद बस को सड़क से हटाया गया।

वहीं, आरएम मंडी पियूष शर्मा ने बताया कि बस पर पेड़ और पत्थर गिरने की सूचना मिली थी। हादसे में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। केवल बस का आगे का शीशा टूटने और हल्का नुक़सान होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर पेड़ों और ढिलानियों की नियमित जांच करवाने की मांग की है, ताकि आने वाले दिनों में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। चालक की सतर्कता और समझदारी के चलते मंगलवार को 40 से अधिक लोगों की जान बच गई, वरना यह हादसा बहुत बड़ा रूप ले सकता था।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!