
मंडी (नितेश सैनी) हिमाचल प्रदेश के गठन के 52 वर्षों के बाद आज प्रदेश को दूसरी यूनिवर्सिटी की सौगात मिली है। सीएम जयराम ठाकुर ने आज मंडी में प्रदेश की दूसरी यूनिवर्सिटी का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस यूनिवर्सिटी को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाएगा और पांच जिलों के 140 कालेज इसके अधीन होंगे। इनमें मंडी, कुल्लू, लाहुल स्पिति, चंबा और कांगड़ा जिला के सभी सरकारी और नीजि कालेज शामिल हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने यूनिवर्सिटी के विधिवत शुभारंभ पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मंडी जिला के लिए बड़ी सौगात है। पहले मंडी में क्लस्टर यूनिवर्सिटी चल रही थी, लेकिन अब सरकार ने इसे एक संपूर्ण यूनिवर्सिटी के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया है। मंडी का वल्लभ कालेज शिमला यूनिवर्सिटी के बाद दूसरा ऐसा संस्थान है जहां पर बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है। आज भी यहां 6700 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब वे इस कालेज में पढ़ते थे तो उस वक्त भी 4500 बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण करते थे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यहां पर संपूर्ण यूनिवर्सिटी को खोलने की सोची और आज से इसे विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
