
गोहर : मंगलवार को नेहरू युवा केन्द्र मंडी गोहर के सौजन्य से युवक मंडल गवाड़ द्वारा एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें वॉलीबॉल की प्रतियोगिता करवाई गई. जिसमें लगभग 8-9 टीमों ने भाग लिया जिसमें में मुख्य अतिथि के रूप में DFO नाचन तीर्थराज धीमान व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हितेश कुमार साथ रहे । इस उपलक्ष्य पर युवक मंडल प्रधान सचिव, महिला मंडल तथा वार्डपंच उपस्थित रहे. खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ तीर्थराज धीमान के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में युवाओं को कहा हमें नशे से दूर रहना चाहिए और खेलों को बढ़ावा दे, और कहा कि आज की युवा पीढ़ी देश का भविष्य है. मुख्य अतिथि ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के आयोजन करते रहे जिस से हमारा युवा वर्ग नशे से भी दुर रहे और खेलों को बढ़ावा मिलता रहे।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 664
