Search
Close this search box.

KULLU NEWS : अब कुल्लू में भी उपलब्ध रहेगा ऑडियो स्मार्ट, सांफिया फाउंडेशन में हो रही बच्चों की जांच….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कुल्लू : जिला कुल्लू में विशेष श्रेणी के बच्चों के लिए कार्य कर रही सांफिया फाउंडेशन में अब बच्चों की कान में सुनने की शक्ति के लिए अब ऑडियो स्मार्ट के माध्यम से जांच की जाएंगी है। वही इस ऑडियो स्मार्ट जांच के माध्यम से पता चल पाएगा कि बच्चों के कान में सुनने की क्षमता कितनी है और किस तरह से उनका आगामी समय में इलाज किया जा सकता है। सांफिया फाउंडेशन की निदेशक रेखा ठाकुर ने बताया कि अब जिला कुल्लू में ऑडियो स्मार्ट कि सेवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि ऑडियो स्मार्ट वास्तव में पोर्टेबल मिडिल-ईयर डायग्नोस्टिक्स है जिससे शिशुओं, बच्चों और वयस्कों में श्रवण हानि का पता लगाने के लिए ओएई और एबीआर की जांच की जाँच की जाती है। उन्होंने बताया कि इस ऑडियो स्मार्ट सिस्टम से श्रवण दोष (कानों के सुनने की क्षमता) की पहचान की जाती है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित है कि इस सिस्टम की मदद से बच्चों का छोटी उम्र में ही सुनने की क्षमता का टेस्ट किया जाये तो उसे समय रहते पर्याप्त इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है। जिससे सुनने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है और इस से बच्चे उनकी उम्र के मुताबिक बच्चों कि तरह बोली और भाषा के कौशल को हासिल कर सकते हैं।

रेखा ठाकुर का कहना है कि इस टेस्ट के माध्यम से मुख्यत हमारे सुनने कि नसों का दिमाग को कितना संदेश मिलता है उसकी पहचान होती है. हमारा दिमाग साउंड को किस तरह से जवाब देता है उसका भी पता लगता है। ये ऑडीओ स्मार्ट उपकरण भी IREDA यानी इंडीयन रेन्यूएबल एनर्जी डेवेलपमेंट एजेन्सी दिल्ली द्वारा प्रायोजित किया गया है। वही, जिला कुल्लू में 29 जून से 1 जुलाई तक जिला स्तरीय रेड क्रोस मेले के दौरान फ्री कानों की जाँच कि जाएगी। इस दौरान जिला का कोई भी बच्चे या फिर व्यस्क निशुल्क जाँच का फायदा ले सकता हैं।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!