शिमला : शिमला जिला के ठियोग-हाटकोटी सड़क पर वीरवार को एक सड़क हादसा पेश आया. जिसमें 25 लोगों के घायल होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक पिकअप हरियाणा के झज्जर से रोहड़ू मंढोल की तरफ आ रही थी. अचानक अनियंत्रित होकर खोल-गली के समीप सामने से आ रही गाड़ी से बचाव के दौरान पत्थर के ढेर पर चढ़ने के कारण पलट गई और 10 फीट नीचे खाई में गिर गई. इस दौरान हादसे में 25 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें 7 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों नें मदद की और इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस नें मौके पर पहुंचकर घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद अस्पताल में घायलों का प्रथमिक उपचार शुरू किया गया. 7 लोग गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें IGMC शिमला रेफर कर दिया।
अस्पताल में इलाज के दौरान जब घायलों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गाड़ी का अचानक संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी में ब्रेक नहीं लगी, जिसके चलते गाड़ी पत्थर के ढेर के ऊपर से पलट गई. वही पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 534