
मंडी : सेना भर्ती रद्द करने और अग्निपथ योजना को लागु करने पर युवाओं का जारी आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां देश के अन्य हिस्सों में युवाओं द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में भी योजना के विरोध में युवाओं का आंदोलन जारी है। शुक्रवार को मंडी जिला के विभिन्न स्थानों पर युवाओं द्वारा अग्निपथ योजना के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन किया गया। इसमें मंडी जिला मुख्यालय, सुंदरनगर,बालीचौकी सहित अन्य जगहों पर प्रदर्शन कर युवाओं द्वारा संबंधित उप-मंडलाधिकारी के माध्यम से मांग पत्र राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री को प्रेषित किए। आंदोलन कर रहे युवाओं का कहना है कि सेना में पद खाली होने के बावजूद भी दो साल से सेना भर्ती रैली का आयोजन नहीं हो पाया है।
हजारों की संख्या में युवा देश की सेवा भावना के सपने को साकार करने के उद्देश्य से भर्ती रैलियों का इंतजार कर रहे है। युवा वर्षों से भर्ती परीक्षा और शारीरिक परीक्षण की तैयारी करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि युवा 2020-21 की भर्ती के लिए प्रशिक्षण ले रहे थे,लेकिन अब उनकी आयु सीमा पार हो गई है। सरकार की अग्निपथ योजना युवा विरोधी है। युवाओं की मांग है कि अग्निपथ स्कीम (TOD) को तत्काल प्रभाव से रद्द,पहले की तरह पुरानी व्यवस्था से सेना भर्ती, रद्द की गई परीक्षा को तुरंत प्रभाव से बहाल कर परीक्षा का आयोजन,2020-21 में पात्रता पूरी करने वाले और भर्ती न होने से ओवरएज होने वाले युवाओं को आयु सीमा में छूट देकर पुरानी व्यवस्था से भर्ती करवा कर भर्ती में भाग लेने के लिए अनुमति प्रदान की जाए।


Author: Daily Himachal News
