HIMACHAL : कमरूनाग मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ सड़क हादसा, दो बच्चों सहित 13 लोग घायल….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी : मंडी जिला के गोहर पुलिस थाना के तहत शाला कमरुनाग सड़क मार्ग पर जबाल गांव के समीप कमरुनाग देवता के मंदिर से दर्शन कर लौट रही जाइलो कार अनियंत्रित होकर सड़क में खड़ी आल्टो कार से जा टकराने से दोनों कारें खाई में जा गिरी. जिससे दोनों कारों में सवार 2 बच्चों समेत 13 श्रद्धालु घायल हुए। आल्टो में सवार सभी लोग एक परिवार के थे जबकि जाइलो में सवार लोग आपस मे रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क मार्ग पहुंचाकर उन्हें एम्बुलेंस और स्थानीय वाहनों में नागरिक चिकित्सालय गोहर उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद 4 बजे कमरुनाग से जाइलो और आल्टो कार में सवार सभी श्रद्धालु वापिस घर लौट रहे थे। जबाल गांव के पास आल्टो सड़क किनारे खड़ी थी और पीछे आ रही जाइलो कार चालक ने नियन्त्रण खो दिया और आल्टो को टक्कर मारते हुए दोनों कारें जिसमें जाइलो नम्बर एचपी 74ए-0415 और आल्टो कार नम्बर एचपी76-0619 खाई में जा गिरी। हादसे की भनक लगते ही जबाल और शाला गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में सहयोग किया। सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय गोहर भर्ती किया गया है।

जाइलो कार में सवार घायलों की पहचान भुंजला देवी (50 वर्षीय) निवासी जाहू , सुनील कुमार (59) निवासी जाहू, देवराज (43) निवासी खुलड्डा, प्रकाश चंद (56) निवासी मुंडखर, इंदु (25) निवासी जाहू, रिशू (29) निवासी जाहू, अभिषेक (26) निवासी जाहू, लीला देवी (88) निवासी चकमोह और रियांशु (3) निवासी भोरंज के रूप में हुई है। वही आल्टो कार में सवार घायलों की पहचान भवनेश्वर (43) निवासी समखेतर, सुषमा देवी (39) पत्नी भवनेश्वर निवासी समखेतर, प्रज्ञा (11) पुत्र भवनेश्वर निवासी समखेतर, धृति शर्मा (6) निवासी समखेतर बताए जा रहे है। आल्टो कार में एक परिवार के सभी सदस्य सवार थे जबकि जाइलो कार में सवार लोग आपस मे रिश्तेदार बताए जा रहे है। 4 घायलों को मंडी रेफर किया गया है। थाना प्रभारी को गोहर देश राज ने घटना की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!