
सुंदरनगर : सुंदरनगर पुलिस ने अपैल माह में चोरी हुई एक कार को शिमला के ढांडा से बरामद किया है। पुलिस इस मामले में ढांडा बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि कौन कार को किस दिन इस जगह पर छोड़ गया है। पुलिस थाना में नेरचौक निवासी संजय कुमार पुत्र माघु राम ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह 14 अप्रैल को अपनी पत्नी के साथ ससुराल धारंडा आया था। रात को गाड़ी ससुराल के घर के समीप सड़क के किनारे खड़ी की थी। 15 अप्रैल को सुबह करीब नौ बजे देखा तो गाड़ी वहां से गायब थी। जिसके बाद उन्होंने कार चोरी होने का मामला सुंदरनगर थाना में दर्ज करवाया था। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि चोरी हुई कार को शिमला जिला के ढांडा नामक स्थान से बरामद किया गया है। उस क्षेत्र से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 471
