मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नें 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर कुलदेवी माता शिकारी देवी के दर पर नवाया शीश….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी (नितेश सैनी) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के एक दिवसीय दौरे पर मौजूद रहे। इस दौरान जयराम ठाकुर ने लगभग 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित अपनी कुलदेवी माता शिकारी देवी के दर पर शीश नवाया गया। इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने शिकारी माता क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को लेकर अधिकारियों से बातचीत कर जरूरी दिशानिर्देश दिए गए। इसके उपरांत सीएम जयराम ठाकुर ने उपमंडल थुनाग की ग्राम पंचायत ढीम कटारू में लगभग 64 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा क्षेत्र के जंजैहली के मुख्य बाजार में आज सुबह हुई आगजनी की घटना में मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया गया। मुख्यमंत्री जयराम ने प्रभावित परिवार से मिलकर सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

उद्घाटन :
मुख्यमंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जड़ोल में विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगलवाड़ा के भवन, जंजैहली-बाखली-गाडागुसैणी सड़क पर बाखली खड्ड पर 30 मीटर स्पैन आरसीसी गर्डर पुल, जंजैहली-बाखली-गाडागुुसैणी-तुंगासी से रामपुर तक सड़क, जंजैहली-रायगढ़-शिकारीमाता सड़क के स्तरोन्यन, बांथल -सनारली, शंकर देहरा-रायगढ़ सड़क,जंजैहली में प्रोजैंसी एवं डैमोस्ट्रेशन ऑरचर्ड के प्रभारी के कार्यालय एवं आवासीय भवन का उद्घाटन, जंजैहली में 33 केवी सब स्टेशन, जंजैहली में विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के स्तरोन्नयन, जंजैहली में निरीक्षण हट, बाखली खड्ड के दोनों ओर जंजैहली से लंबाथाच सिंचाई योजनाओं के उद्घाटन किया।

शिलान्यास :
मुख्यमंत्री ने उपमंडल थुनाग के जंजैहली क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढीम कटारू में सराज कलामंच, कटारू में शॉपिंग कॉम्पलैक्स एवं पंचायत समीति आतिथि गृह, ग्राम पंचायत तुंगाधार के कुथाह में पंचायत सामुदायिक बहुउद्देशीय केन्द्र एवं जंजघर, ग्राम पंचायत बुंगरैल चौक में बहुउद्देशीय सामुदायिक केन्द्र, जंजैहली में विषयवाद विशेषज्ञ कार्यालय एवं आवास, ढीम कटारू में जंजैहली की विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के स्रोत सुदृढ़ीकरण कार्य के नींव पत्थर रखें।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!