
सुंदरनगर : सुंदरनगर के भौण कलौहड़ श्री शीतला माता का चार दिवसीय वार्षिक मेला संपन्न हो गया. समापन समारोह में प्रदेश भाजपा के महामंत्री व सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की. और मंदिर में शीश नवाया। श्री शीतला माता मंदिर कमेटी द्वारा राकेश जंवाल को शॉल और टोपी देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह के मौके पर दंगल (कुश्ती) का भी आयोजन किया गया. जिसमें, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश सहित स्थानीय 500 पहलवानों ने भाग लिया. दंगल में हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के रहने वाले पहलवान जॉनी चौधरी विजेता और दिल्ली के गोल्डी उपविजेता रहे। विजेता व उपविजेता पहलवानो को मुख्य अतिथि राकेश जंवाल द्वारा गुर्ज के साथ 15 व 13 की नगद राशी से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राकेश जंवाल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति का परिचायक है. और हमारी संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि समापन समारोह में दंगल का आयोजन किया गया जिसमें नामी पहलवानों ने भाग लिया. उन्होंने कहां की युवाओं को इस तरह के दंगल में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. आज का युवा नशे की ओर बढ़ रहा है. और नशे से दूर रहने का मात्र उपाय खेल है। वहीं उन्होंने श्री शीतला माता मंदिर कमेटी को मेले के सफल आयोजन की बधाई दी।

Author: Daily Himachal News
