
सुंदरनगर : सुंदरनगर के चंदपुर श्मशानघाट विकास समिति (मोक्ष धाम) के प्रधान हरमीक सिंह ने आरोप लगाया है कि कुछ तत्व अपने निहित स्वार्थ के चलते सोशल मीडिया में बेबुनियाद व आधारहीन बातें उछाल कर चंदपुर श्मशानघाट विकास समिति को बदनाम करने की साजिश रचाने में लगे हैं। रविवार को यहां हुई बैठक में उन्होंने कहा चंदपुर श्मशानघाट विकास समिति एक सामाजिक संस्था है, जो दानियों के सहयोग से बिना किसी लाभ के गत कई दशकों से सेवा भाव के उद्देश्य से समाज की निस्वार्थ सेवा कर रही है, के बारे में पिछले दो दिनों में इन तत्वों द्वारा फेसबुक व व्हाटसएप पर भ्रामक प्रचार करके तथा गलत बातों को उछाल कर हमारी संस्था की छवि को प्रभावित करने की साजिश की गई है। उन्होंने बताया इन तत्वों द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक व व्हाटसएप पर भ्रामक प्रचार वाली डाली गई इन सारी पोस्टों को एकत्रित करके पूरे तथ्यों के साथ पुलिस को सारी जानकारी दे गई है कि आई.टी. एक्ट के तहत इन तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है। बैठक में चंदपुर श्मशानघाट विकास समिति के सरंक्षक नरेंद्र गोयल, महासचिव कमल गुप्ता, पार्षद नरेश वर्मा सहित अनेक अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल थे। डी.एस.पी. दिनेश कुमार के अनुसार इस मामले में चंदपुर श्मशानघाट विकास समिति की तरफ से शिकायत मिली है, उस पर जांच शुरू कर दी गई है।

Author: Daily Himachal News
