
गोहर : मस्त राम पुत्र स्वर्गीय खीमा राम निवासी बासा ने अपनी आल्टो कार को अपनी दुकान के बाहर पार्क किया हुआ था। जैसे ही तेज हवा चली तो मौका देख मस्त राम अपनी दुकान की ओर कार की चाबी लेने गया ही था कि उतने में पुराने पॉपुलर के पेड़ की एक विशाल टहनी कार पर आ गिरी व देखते ही देखते कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। कार मालिक मस्त राम नें बताया कि दुकान के बाहर दर्जनों पॉपुलर के पुराने पेड़ है व इनको काटने के लिए वन विभाग और लोकनिर्माण विभाग को इसके बारे लिखित में शिकायत भी की थी लेकिन आज तक विभाग इन टहनीयों को काट नहीं पाया. और जिसका डर था वही हो गया, उन्होंने कहां की कार को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। कार की छत, फ्रंट शीशा व बोनेट को क्षति पहुंची है।मस्त राम ने संबंधित विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 619
