
चंबा : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है जहां वह एक स्कूल में बच्चों के साथ जन संवाद के दौरान बातचीत कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने एक बच्चे को इसलिए डांट दिया कि तुझे बड़ी हंसी आती है उसके बाद उन्होंने उसे बच्चे पर एक थप्पड़ जड़ दिया उसके बाद अब राजनीति गरमाने लगी है बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल होते हुए देखा जा रहा है हालांकि कांग्रेस सेवा दल चुराह विधान सभा के अध्यक्ष प्रकाश भूटानी ने इस वीडियो को आधार बनाते हुए भाजपा के विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को कटघरे में खड़े करते हुए कहा है कि संवैधनिक पद पर रहते हुए किसी स्कूल में जाकर बच्चों को थप्पड़ जड़ना कहां का न्याय है और विधानसभा उपाध्यक्ष को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए उन्होंने कहा है कि जिस तरह से स्कूल में बच्चों के साथ तू तड़ाक भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है वह अपने आप में हैरान करता है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
