
मंडी (नितेश सैनी) प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रचार विभाग के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुख्खू ने सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के बार-बार दौरे करने पर जोरदार हमला बोला गया है। मंडी प्रवास के दौरान सुखविंदर सिंह सुख्खू ने सुंदरनगर पहुंचने पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि सीएम चुनाव जीतने के लिए चुनावी जुमले तथा हथकंडे चलाने के लिए पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। अगर जयराम ठाकुर साढ़े चार साल पहले दौरे कर लेते तो इनकी हालत खराब नहीं होती। सीएम पहले जमीन पर चल पड़ते तो उन्हें सड़कों की हालत और जनता की नब्ज के बारे में पता चल जाना था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आ रही है इसलिए सत्ता में आने का सपना नहीं पालती है। अगर सीएम जयराम ठाकुर ने सत्ता का सपना देखना बंद कर दिया है तो उनकी सत्ता जाती हुई नजर आ रही है। सुख्खू ने कहा कि जयराम ठाकुर को कांग्रेस के सपने आ रहे हैं क्योंकि कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में वापिस लौटती हुई नजर आ रही है।
सुखविंदर सिंह सुख्खू ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 में युवाओं, स्वच्छ छवि और संगठन से जुड़े आम परिवार के लोगों को पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी का प्रचार पूरे प्रदेश में धारदार और आक्रामक होगा और पार्टी द्वारा तय किए गए मानकों के अनुसार ही टिकट आबंटन होगा। इससे पूर्व पीसीसी के अध्यक्ष या मुख्यमंत्री को ही प्रचार कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाता था। लेकिन इस बार तीनों पदों अध्यक्ष,विधायक दल अध्यक्ष और प्रचार कमेटी अध्यक्ष को समान जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Author: Daily Himachal News

