
मंडी (नितेश सैनी) सीएम जयरामa ठाकुर ने शनिवार को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के दौरे के दौरान पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा सूचना मिलते ही एफआईआर दर्ज करने के उपरांत एसआईटी का गठन किया गया। इसके उपरांत पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को दोबारा पारदर्शिता के साथ करवाने के लिए तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया। मामले में दर्जनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और और अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने 50 वर्षों के कार्यकाल में चिट्स पर भर्तियां करती रही और मामले पर बयानबाजी करने का कांग्रेस के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 464
