HIMACHAL : जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट पत्रकारों व उनके परिवारों की करेगा वितीय मदद…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिमला : जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट पंजाब और हरियाणा के बाद अब हिमाचल प्रदेश में भी उन पत्रकारों और उनके परिवारों को वितीय मदद करेगा जिन पत्रकारों की किसी न किसी कारणवर्ष मृत्यु हुई है या किसी पत्रकार के परिवार का कोई भी सदस्य किसी गंभीर रोग से ग्रसित है।जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट पत्रकार की मृत्यु के बाद उनके परिवार को वितीय मदद करेगा। इससे पहलेजर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट और  यूनाइटिड प्रेस क्लब, उत्तर भारत के करीब 200 पत्रकारों और उनके परिवारों को वितीय सहायता प्रदान कर चुके हैं। जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट का गठन 2015 में किया गया था जो अपने गठन से लेकर अब तक पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा और उनके उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहा है। शिमला में ट्रस्ट के अध्यक्ष अर्शदीप सिंह समर और महासचिव रितेश मोहिंद्रा ने संयुक्त मीडिया से बातचीत में कहा कि अब जर्नलिस्ट वेलफ़ेयर ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश में पत्रकारों की मदद के लिए आगे आया है। ट्रस्ट ऐसे पत्रकारों की पहचान करके उनके और उनके परिवारों की मदद की करेगी । अर्शदीप समर ने कहा कि ट्रस्ट  पंजाब हरियाणा में ऐसे कई परिवारों की मदद कर रहा है जिन पत्रकारों का पत्रकारिता के दौरान निधन हो गया था ओर उनके परिवार को आर्थिक मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के दौरान पत्रकारों को बड़े अधिकारी और राजनेता पूछते है लेकिन उनके निधन के बाद कोई खबर तक लेने नही आता है ऐसे में उन परिवारों की मदद करने के लिए ये ट्रस्ट बनाया गया है और 2015 से ये पंजाब हरियाणा में कार्य कर रहा है और अब हिमाचल में भी ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जाएगा और उनकी मदद करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट किसी भी पत्रकार से इसके लिए कोई राशि नही लेता है। 

यही नही ट्रस्ट पत्रकार या पूर्व पत्रकार जो कैंसर से पीड़ित है उसका भी  मुफ्त में इलाज किया जाएगा इसके लिए  एक एनजीओ इसमें सहयोग कर रही है और उसका पूरा इलाज करवाया जाएगा।   इसके साथ ही जल्द ट्रस्ट द्वारा पत्रकारों के बच्चों के लिए उद्योगों में नौकरियां दिलाने के लिए वेबसाइट लांच करने जा रहा है। जहा पत्रकारों के बच्चे जो योग्य है उन्हें उद्योगों में नौकरी दिलाने का माध्यम बनेगा।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!