
मंडी : मंडी जिला के विकास खंड धनोटू के तहत आने वाली पंचायत जुगाहण के जनप्रतिनिधियों पर बीपीएल चयन में धांधली करने के आरोप लगे हैं. जिसको लेकर बुधवार को स्थानीय निवासी हरिराम सहित अन्य लोगो नें उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा को शिकायत पत्र सौंप मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है।
स्थानीय निवासी हरिराम पुत्र स्वर्गीय संत राम ने बताया कि बीते 24 अप्रैल को ग्राम पंचायत जुगाहण में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसमें बी.पी.एल. की भी समीक्षा की गई. बहुत से पुराने व्यक्तियों के नाम बी.पी.एल. से काटे गये और उनके स्थान पर नये व्यक्तियों का चयन किया गया जो पुराने व्यक्ति या औरतें बी.पी.एल. से बाहर किये गये उनमें अधिकतर विधवा, अपंग व्यक्ति और एक कैंसर से ग्रसित है और ऐसे व्यक्तियों का चयन किया गया जिनके पास कई बिघा जमीन, बहुमंजिला मकान , ट्रैक्टर, कार, फौर व्हीलर, टू व्हीलर, बैंक बेलेंस है। हरिराम ने उपमंडल अधिकारी से मामले में जांच करने की मांग की है।
………..
उधर, उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद विकास खंड अधिकारी घनोटू को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 699
