
सुंदरनगर :सुंदरनगर के भोजपुर स्थित चौक द क्यूब स्नूकर प्वाइंट में आयोजित की गई स्नूकर प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमे कुल्लू के अभिषेक विजेता और मंडी के सुनील उपविजेता रहे और सबसे ज्यादा ब्रेक करने का खिताब भी अभिषेक के नाम रहा। आयोजक समिति द्वारा विजेता खिलाड़ी को ट्रॉफी के साथ 10 हजार और उपविजेता खिलाड़ी को 4 हजार की इनामी राशि से नवाजा गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता खिलाड़ी को सम्मानित किया। इस मौके पर विवेक चंदेल ने कहा कि आज का युवा वर्ग नशे की ओर बढ़ रहा है. युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए हमें खेलों को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 838
