
सुंदरनगर : निहरी पुलिस चौकी के तहत प्रेसी क्षेत्र में एक महिला का रास्ता रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है वही पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निहरी पुलिस को दी गई शिकायत में गांव प्रेसी तहसील निहरी जिला मंडी हिमाचल प्रदेश नें बताया रविवार को जब वह वनसोतला नाला से पत्थर लेकर घर जा रही थी। तो रास्ते में प्रेमलाल ने उसका रास्ता रोक दिया और उसके साथ छेड़छाड़ की, जब उसने इसका विरोध किया, तो उसने उसके कपड़े भी फाड़ दिए और उसके साथ अश्लील हरकतें की. जिस पर पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, सोमवार को एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 887
